Calcium Citrate Vitamin D3 Magnesium Zinc Tablets Uses in Hindi
यह टैबलेट एक औषधीय नमक संयोजन लो ब्लड प्रेशर, विटामिन डी की कमी के अलावा अन्य और भी कुछ स्थितियों के उपचार के लिए उपयोग में लाने वाली दवा है। वहीं किसी के शरीर में विटामिन डी की कमी पाए जाने पर भी डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते है। यह हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने में अत्यंत लाभदायक दवा के रूप में जाना जाता है। Calcium Citrate Vitamin d3 दवा को डॉक्टरों द्वारा ऊपर दी गई स्थितियों में लिखी जाती है, लेकिन इसका हरगिज मतलब नहीं कि हर किसी को भी पर्ची में यही दवा लिख दें। अतः चिकित्सक से सलाह लेकर ही इस दवा का सेवन करें।
Calcium Citrate Vitamin D3 tablets के उपयोग (Calcium Citrate Vitamin D3 tablets uses in Hindi) :-
Calcium Citrate Vitamin D3 tablets का उपयोग विशेष रूप से विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। इस tablets के कुछ अन्य प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं –
- कुछ खास स्थितियों में जैसे- शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर डॉक्टर इस दवा को लेने के लिए रिकमेंड करते है। अगर आप जानना चाहते हैं Calcium Citrate Vitamin D3 tablets uses in Hindi तो बता दें कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में यह दवा बहुत ही कारगर साबित होता है।
- ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित रोगी के लिए भी यह दवा काफी प्रभावशाली दवा साबित होती है। वैसे यह दवा डॉक्टरों की पर्ची के सलाह अनुसार दी जाने वाली दवा है। किसी गंभीर बीमारी (ह्रदय या किडनी) से ग्रसित व्यक्ति इस दवा का सेवन ना करें, ऐसे में शारीरिक कंडीशन में बदलाव होने का खतरा होता है।
- जानकारी के लिए बता दें कि चिकित्सक इस टैबलेट को तभी लिखते है जब किसी के शरीर में सूरज से प्राप्त होने वाला आवश्यक तत्व यानी की विटामिन डी की कमी पाई जाती है। Calcium Citrate / Vitamin D3 tablets uses in Hindi के अंदर हम आपको बता दें कि इस दवा का प्रयोग करना है या हर रोज कितनी डोज लेना है, डॉक्टर दवा लिखते समय पर्ची में सारा कुछ लिख देते है कि इसे खाने के बाद खाना है या पहले और दिन में कितने बार इसकी खुराक लेनी है।
- चिकित्सकों का ऐसा मानना है कि इस टैबलेट का सेवन करने से हड्डियों और कोशिकाओं में सामान्य रूप से वृद्धि होती है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको विटामिन डी का सप्लीमेंट सोने से पहले नहीं करना चाहिए क्योंकि रात में सेवन करने से मेलाटोनिन हार्मोन पर प्रभाव पड़ता है। कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि इसका सेवन करने से अनिद्रा जैसी समस्यायें घेर लेती है लेकिन ऐसी स्थितियों में बिल्कुल भी ना घबराए, कई बार नियमित सेवन से साइड इफेक्ट जल्द ही समाप्त हो जाते हैं। वहीं दोपहर के समय आप इस टैबलेट को हाफ क्वांटिटी में सेवन कर सकते है।
- बच्चों में अगर विटामिन डी की कमी जैसी स्थितियां पाई जाती है तो उन्हें और वयस्कों में ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्याएं होने की संभावना होती है। ऐसे में यह दवा बहुत ही असरकारी दवा की तरह काम करता है, जिसका नियमित सेवन करने से इन समस्याओं से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन अगर इसके सेवन से गंभीर स्थिति हो जाए और साइड इफेक्ट लंबे समय तक बने रहे तो तुरंत अपने चिकित्सक के पास जाएं।
- विटामिन डी3 (Vitamin D3) सूर्य के प्रकाश की मदद से कोलेस्ट्रॉल से मानव शरीर में संश्लेषित एक वसा-घुलनशील विटामिन है। यह हड्डियों और कोशिकाओं की सामान्य वृद्धि करने में मदद करता है। Calcium Citrate Vitamin D3 tablets uses in Hindi की बात करें तो यदि इस दवा का स्तर कम हो जाता है तो यह बच्चों में रिकेट्स और वयस्कों में ऑस्टियोपोरोसिस की स्थिति पैदा कर सकता है इसलिए अपने चिकित्सक को अपनी पूरी जानकारी देकर तथा उनसे परामर्श लेकर ही इस दवा का सेवन करें।
- इस टेबलेट में कई ऐसी दवाओं का मिश्रण है जो ब्लड प्रेशर की समस्या से भी राहत पहुंचाता है। यह लो ब्लड प्रेशर के लिए लाभदायक दवा के रूप में जानी जाती है। चूंकि यह दवा नुकसानकारी दवा नहीं है किंतु इस दवा की खुराक मरीज की शारीरिक स्थिति, आयु, लिंग और अन्य कारकों के आधार पर दी जाती है इसलिए डॉक्टरों से बिना पूछे इस दवा का सेवन ना करें। Calcium Citrate Vitamin D3 tablets uses in Hindi में आपने जाना की इस दवा को किन-किन स्थितियों में लिया जाता है।
- गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसके सेवन से बचें और अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर अपने चिकित्सक से राय लेकर ही इस दवा का सेवन करें। चूंकी यह दवा इन लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं डालता परंतु इनका शारीरिक स्वास्थ्य सही रहे इस हेतु इस बात का विशेष ध्यान रखें।
इसे भी देखें – Amoxicillin and Potassium Clavulanate Oral Suspension IP uses in Hindi
Also, Read More About – Econorm Sachet