Azelastine Hydrochloride and Fluticasone propionate nasal spray Uses In Hindi
यह दवा एक एलर्जीक दवा है जो खास तौर पर नाक या अन्य एलर्जी के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह नाक से जुड़ी सभी समस्याओं तथा हेफिवर की रोकथाम करने के लिए किया जाता है। यह स्प्रे किसी भी तरह की हिस्टामाइन यानी प्राकृतिक चीज से बंद या जाम हुई नाक को ठीक करने का काम करता है।
हिस्टामाइन नाक से जुड़े किसी भी समस्या या लक्षण को पैदा करने के लिए जिम्मेदार कारक माना जाता है जिसके उपचार के लिए इस Azelastine hydrochloride and fluticasone propionate nasal spray का इस्तेमाल किया जाता है।
Azelastine hydrochloride and fluticasone propionate spray के उपयोग (Azelastine hydrochloride and fluticasone propionate spray uses in Hindi) –
इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से नाक से जुड़ी किसी तकलीफ को खत्म करने के उपचार में किया जाता है। इस दवा के अन्य प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं :-
- इसका इस्तेमाल किसी भी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए नहीं किया जाता है बल्कि आम तौर पर इसका उपयोग भरी हुई ना की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। कई बार ठंड के दिनों में या अन्य किसी मौसम में भी हमारी नाक जाम हो जाती है जिसके कारण हमें सांस लेने में तकलीफ होती है। बंद या भरी हुई नाक को पुनः स्वस्थ्य करने के लिए इस स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है।
- जैसा कि हमने आपको बताया कि यह स्प्रे एक एलर्जीक दवा है जिसे खुजली जैसी समस्या के लिए भी डॉक्टरों द्वारा भी काफी असरकारी माना जाता है। अगर आपको किसी चीज की एलर्जी के कारण खुजली हो रही है तो डॉक्टर इस स्प्रे के इस्तेमाल की सलाह दे सकते हैं।
- कई लोगों को धूल या गंदगी से काफी परेशानी होती है जिसके कारण उन्हें बार-बार छींक आने जैसी समस्या पैदा होने लगती है। छींक की इस समस्या को कम करने या खत्म करने के लिए इस स्प्रे का उपयोग को बेहद मददगार साबित होता है।
- चिकित्सकों का मानना है कि कई बार हमें नाक में चोट लगने या किसी एलर्जी या खुजली के कारण नाक में या नाक के अंदर सूजन आ सकती है। ऐसे में डॉक्टर नाक की सूजन को हटाने के लिए इस स्प्रे के इस्तेमाल को काफी लाभकारी मानते हैं जिससे इस समस्या से तुरंत ही छुटकारा पाया जा सकता है।
- धूल, गंदगी, तेज हवा या किसी अन्य कारण से भी कई लोगों को नाक में संक्रमण हो जाता है जिसके लिए डॉक्टर अक्सर इस स्प्रे को ही फायदेमंद मानते हैं। यह डॉक्टरों द्वारा निर्देशित दवा है।
- कई लोगों को गर्मी, बरसात या ठंड के मौसम में भी कई चीजों से एलर्जी होने लगती है। किसी भी मौसम में एलर्जी जैसे लक्षणों से राहत पाने के लिए इस स्प्रे का प्रयोग बहुत ही लाभदायक होता है। यह दवा कई बार आपके अंदर उनींदापन यानी नींद ना आने जैसी समस्या को पैदा कर सकती है इसीलिए आप इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- आंखों में गंदगी या धूल पड़ने के कारण कभी-कभी आंखें लाल हो जाती हैं जिसके कारण आंखों में जलन हो सकती है इसीलिए कई जानकार आंखों की जलन या लालपन को दूर करने के लिए इसका प्रयोग बहुत ही सही मानते हैं। अपने चिकित्सक को अपनी पुरानी एलर्जी या नाक से जुड़ी समस्या के बारे में पूरी जानकारी दें ताकि वह इस स्प्रे के इस्तेमाल के तरीके और मात्रा की सही सलाह दे सकें।
- कुछ लोगों में देखा जाता है कि आंखों की थकान या जलन के कारण अपने आप आंखों से पानी बहने लगते हैं। आंखों से पानी बहने की समस्या को दूर करने लिए इस स्प्रे का उपयोग किया जाता है। यह एक ऐसा स्प्रे या दवा है जिसके इस्तेमाल के कारण आपके शरीर में थकान, स्वाद में कड़वापन, वजन में बढ़ोतरी, नाक में जलन, मांसपेशियों के दर्द जैसे कई तरह के साइड इफेक्ट्स आ सकते हैं लेकिन दवा का इस्तेमाल बंद करने से या कुछ ही समय बाद यह साइड इफेक्ट्स भी समाप्त भी हो जाते हैं।
- अगर इस स्प्रे के कारण पैदा हुए साइड इफेक्ट्स काफी लंबे समय तक टिके रहें तो आप चिकित्सक से राय लेकर उसका उपचार भी कर सकते हैं। यह दवा बच्चों की संपर्क से दूर रखें क्योंकि अगर वह गलती से इस स्प्रे को अपने मुंह में डाल दें तो यह उनके लिए जहर भी बन सकती है। किसी भी गर्भवती महिला इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर कर लें।
Also, Read More About – Confido Tablet Uses in Hindi