Aluminum Magnesium and Simethicone Oral Suspension IP Uses in Hindi

0

यह एक ऐसी दवा है जो बहुत सी बीमारियों से राहत दिलाने में सहायक होती है। यह पेट में होने वाले गैस की समस्या को कम करता है और पेट को साफ रखने में मदद करता है। यह एक तरह का एंटीबायोटिक दवा है। इसके अलावा कई अन्य रोगों से भी राहत दिलाने में बेहद ही लाभकारी दवा माना जाता है। महिलाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा दवा है और खास करके गर्भवती महिलाओं के लिए अगर गर्भवती महिला इस दवा का सेवन करती है तो उनके बच्चे पर और उन पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है इससे बच्चा तंदुरुस्त और स्वस्थ होता है।

Aluminium maganesium  and simethicone oral के उपयोग (Aluminium maganesium and simethicone oral uses in Hindi) –

 इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से किसी व्यक्ति के पेट से जुड़े रोगों के उपचार में किया जाता है। इस दवा के अन्य प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं :-

  1. Aluminium maganesium and simethicone oral uses in Hindi के अंतर्गत बता दें कि यह दवा एक ऐसी दवा है जो हमारे शरीर को बहुत ही मजबूत और ताकतवर बनाने में बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इस दवा का सेवन समय- समय पर करना चाहिए और खुराक भी उतनी ही लेना चाहिए जैसा डॉक्टर रिकमेंड करते हैं।
  2. गर्भवती महिला के लिए यह बहुत अच्छा है लेकिन एक बार चिकित्सक से परामर्श जरूर लें और उनके बताए अनुसार ही इस दवा का सेवन करें। इस दवा का सेवन शराब के साथ भी कर सकते हैं लेकिन शराब एक अल्कोहल है जो हमारे शरीर को कमजोर बना देता है। ऐसे में अगर आपको अपने शरीर को कमजोर नहीं बनाना है तो आप इसे पानी के साथ ही लें।
  3. यह एक एंटीफोमिंग और एंटीफ्लू टैलेंट दवा है जौ गैस, बुलबुले और तनाव को कम करता है। इसका उपयोग पेट फूलना या फिर पेट में गैस होना आदि बीमारी को ठीक करता है। Aluminium maganesium and simethicone oral uses in Hindi के साथ-साथ हम यह भी बता दें कि इसका अधिकतम सेवन मात्र 10ml है। इस दवा को दिन भर में 3 बार ही नियमित रूप से लेना चाहिए तभी यह दवा रोगों पर तुरंत असर दिखाता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अगर एक भी दिन दवा छूट जाए तो यह उनके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।
  4. यह दवा थायराइड की बीमारी को कम करती है। इस दवा का सेवन भोजन करने से पहले 4 घंटे पहले करें। यह चिकित्सक के अनुसार दी जाने वाली दवा है इसलिए इस दवा का उपयोग चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देशानुसार पर ही करें। जानकारी के लिए बता दें कि इस दवा का सेवन सोते समय या भोजन करने के बाद लें, खाली पेट कभी भी इस दवा का सेवन ना करें।
  5. यह हमारे पेट में दर्द, गैस होना, दस्त होना, जी मचलना, उल्टी आना आदि कई बीमारियों में यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं। लेकिन अगर आप इस दवा के बारे में नहीं जानते हैं तो खुद से दवा ना लें बल्कि चिकित्सा से पूछ कर  अपनी पुरानी पर्ची को दिखाकर एक बार अच्छे से परामर्श लेकर इस दवा का सेवन करें। 
  6. यह दवा का सेवन सामान्य समस्या जैसे अपच, नाराज़गी, खट्टा पेट और गैस के कारण होने वाली परेशानी के लक्षणों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इस दवा को खाने पर तुरंत ही अपना असर नहीं दिखाता है, यह आधा घंटा या एक घंटा के बाद ही अपना असर पूरी तरह से दिखाने लगता है। इसके बीच में आप बैठे ही रहिए और कुछ काम ना करें क्योंकि कुछ काम करने से आपको कमजोरी महसूस हो सकता है।
  7. Aluminium maganesium and simethicone oral uses in Hindi  में जानेंगे कि यह आंत्र, आंत या पेट की अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए यह दवा डॉक्टरों द्वारा सलाही जाती है। इसके अलावा कब्ज, दस्त से भी राहत पाने में यह विशेष रूप से काम करता है। यदि आप किसी दिन दवा नहीं लेते हैं और भूल जाते हैं तो एक बार चिकित्सक से जरूर संपर्क करें और ज्यादा मात्रा में इसकी खुराक नहीं लें।
  8. यह दवा गुर्दा रोग व यकृत जैसे रोगों में भी डॉक्टरों द्वारा सुझाए जाने वाला दवा है जो इन समस्याओं पर जल्द असर दिखाता है। इस दवा का खुराक बहुत ही कम होता है और अगर ओवरडोज ले रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं है, यह आपके शरीर को अस्वस्थ बना देगा।
  9. सोडियम (नमक) प्रतिबंधित आहार पर, पेट से खून बहना या रुकावट जैसी समस्याओं से भी इसके सेवन से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे है तो दूसरे दवा का साथ ना करें। कुछ दवाओं के साथ यह दवा का सेवन हानिकारक होता है इसलिए डॉक्टर से परामर्श लेकर ही किसी भी दवा को सेवन करें।

अस्वीकरण:

कृपया दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें | बिना सलाह के दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है

Also, Read More About – Levolin Syrup

Leave A Reply

Your email address will not be published.